इटकी: मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने प्रखंड को दी 4 महत्वपूर्ण विकास योजनाओं की सौगात, विकास की राह पर बड़ा कदम
Itki, Ranchi | Jan 12, 2026 मांडर विधानसभा क्षेत्र के इटकी प्रखंड चार गांवों में मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने विधिवत नारियल फोड़कर और शिलापट्ट का अनावरण कर लाखों रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया। खम्भा गांव में धुमकुड़िया भवन (10 लाख) इटकी में श्मशान घाट पर शेड निर्माण (06 लाख), त्रिविधा चौक से मल्टी चौक तक नाली निर्माण (07 लाख), तुरुगुरु टिकरा टोली में नया आंगनबाड़ी केंद्र (11 लाख)