बेरो: बेडो केसीबी कॉलेज के प्रिंसिपल की कार पलटी, बाइक सवार युवक-युवती गंभीर रूप से घायल
Bero, Ranchi | Jul 9, 2025 बेड़ो थाना क्षेत्र के NH 23 रांची गुमला मार्ग जरिया गांव के समीप बेड़ो करमचंद भगत कॉलेज के प्रिंसिपल का कार बुलेट बाइक को बचाने के क्रम में पलट गया। बुलेट बाइक सवार युवक युवती गंभीर रूप से घायल, किया गया रिम्स रेफर।