सरमेरा: सरमेरा के गोविंदपुर गांव में विकास कार्य नहीं होने से ग्रामीण परेशान
नालंदा जिला के सरमेरा प्रखंड के गोविंदपुर गांव के ग्रामीण ने बुधवार को बताया कि गोविंदपुर गांव विकास के दौड़ में काफी पिछड़ा हुआ है। पिछड़ी जाति अति पिछड़ा एवं महा दलित जाति का खास आबादी वाले इस गांव में विकास का कार्य नहीं हो रहा है।