फिरोज़ाबाद: फ़िरोज़ाबाद के नर्गिस स्कूल में गार्ड के बेटे पर गोलीबारी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने नगरिया मोड़ से किया गिरफ्तार
फ़िरोज़ाबाद नर्गिस स्कूल मे गार्ड के बेटे पर गोलीवारी करने वाले 2 आरोपियों को थाना मटसेना पुलिस ने गांव नगरिया मोड़ से अरेस्ट किया है। गिरफ्त मे आये आरोपियों के नाम सुमित ऒर संजय है। दोनों आरोपियों का गोलीबारी का वीडियो भी वायरल हुआ था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 32 बोर की पिस्तौल ऒर कारतूस बरामद किये है।