आज़मगढ़: नपा जहानागंज में गरज विकास का बुलडोजर, नगरवासियों को जलजमाव से मिलेगी निजात, ब्लॉक मोड़ से चौक तक नाली निर्माण शुरू
नपा जहानागंज वासियों को बीते कई वर्षों से जल निकासी की समस्या काफी परेशान कर रखी थी नासूर बनी जल जमाव की समस्या से अब पूरी तरह से निजात मिलने जा रही है विकास का बुलडोजर पूरे नगर में गर्जना शुरू कर दिया है ब्लॉक मोड़ से मुख्य चौक तक नाली निर्माण प्रगति पर है तो वही पूरे नगर में चारों तरफ नालियों का निर्माण तेजी से शुरू कर दिया गया जल जमाव से मुक्तहोगाजहानागंज