नरसिंहगढ़: तलेन में विधायक मोहन शर्मा ने गरुड़ गौशाला का पूजन कर किया शुभारंभ, गो सेवक रहे मौजूद
नरसिंहगढ़ विधायक मोहन शर्मा ने रविवार को शाम 5:00 बजे तलेन में श्री गरुड़ गौशाला का पूजन कर शुभारंभ किया जहां क्षेत्र के जन्म प्रतिनिधि समाजसेवी और गौसेवक भी शामिल हुए। विधायक मोहन शर्मा ने उपस्थित लोगों से गौ सेवा करने और हर घर में गाय पालने की बात भी कहीं।