सहसवान: सहसवान सें भवानीपुर लिंक रोड पर टूटी सड़क सें लोग परेशान लोकनिर्माण विभाग सें सड़क ठीक कराने की मांग #jansamasya
सहसवान सें भवानीपुर लिंक रोड पर टूटी सड़क सें आवागमन करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र के लोग सड़क पर गड्डे होने की बजह सें परेशान है। लेकिन कोई सुनबाई नहीं हुई है। लोक निर्माण विभाग के संबंधित जेई मनोज कुमार द्वारा बताया गया बरसात सें पहले सड़क का निर्माण कार्य शुरू करा दिया जायेगा। मंगलवार को 05 बजे रहागीरो द्वारा जानकारी दी गयी है।