नोहर: नोहर राजस्थानी लोक संस्थान द्वारा स्थापित होराइजन - दिव्यांग जागरुकता शिक्षा एवं पुनर्वास केन्द्र का हुआ उद्घाटन
नोहर राजस्थानी लोक संस्थान द्वारा स्थापित होराइजन - दिव्यांग जागरुकता शिक्षा एवं पुनर्वास केन्द्र का उद्घाटन पूर्व विधायक अभिषेक मटोरिया की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवं पूर्व राज्य मंत्री श्रीमती कमला कस्वां थी। विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि सुमित चाचाण , ओमप्रकाश कारेला , डॉ चन्द्रभान जांगिड़ सहिद बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे