कोचस: नरवर पंचायत के खदांव में स्कूल नहीं होने से बच्चे परेशान, उप मुखिया ने सरकार से स्कूल बनाने की मांग की
Kochas, Rohtas | Jan 8, 2026 नरवर पंचायत के खदाव में स्कूल नहीं होने से वहां बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विदित हो कि खदांव गांव के बच्चे को वहां से कई किलोमीटर दूर उत्क्रमित मध्य विद्यालय सारोशेर एवं प्राथमिक विद्यालय खुदरू में जाना पड़ता है। जिससे बच्चों को परेशानी होती है। वहीं इस मामले में नरवर पंचायत के उप मुखिया विभा देवी के द्वारा शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से