हुज़ूर: कानून-व्यवस्था पर सख्त सीएम डॉ. यादव: छह माह में नक्सल मुक्त होगा मध्यप्रदेश, कलेक्टर-एसपी बनाएं मजबूत तंत्र
Huzur, Bhopal | Oct 9, 2025 भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जिलेमें कानून-व्यवस्था बनाए रखने की पहली जिम्मेदारीकलेक्टरों की है। वे जिले के प्रशासनिक मुखियाऔर दण्डाधिकारी दोनों हैं। मुख्यमंत्री ने निदेश दिएकि घटना या दुर्घटना की सूचना मिलते ही अधिकारीतुरंत मौके पर पहुंचे, जिससे हालात बिगड़ने से रोकेजा सकें।