बड़गांव: हाथीपोल पुलिस ने थाना क्षेत्र में निकाला अपराधियों का जुलूस, इलाके में सख्त संदेश दिया
हथीपोल पुलिस ने निकाला अपराधियों का जुलूस, इलाके में बना सख्त संदेश हथीपोल थाना क्षेत्र में हुई तलवारबाजी और हवाई फायरिंग की घटना के बाद पुलिस ने शनिवार दोपहर आरोपियों मजीद उर्फ मच्छी, शाकिर उर्फ टय्या, नदीम उर्फ निंदोड़ीया, राहिल और दानिश का इलाके में जुलूस निकाला। आरोपियों के हाथों में तख्तियां थीं, जिन पर लिखा था— “हम बदमाश हैं, समाज पर बोझ हैं।