बोरियो: जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनू कुमार मिश्रा ने बोरियो एफसीआई गोदाम का लिया जायजा
बोरियो एफसीआई गोदाम का जायजा जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनू कुमार मिश्रा ने मंगलबार 12 बजे लिया जायजा उन्होने गोदाम में चल रहे मरम्मती कार्य में धिमी प्रगती पर नराजगी जताई । उन्होने गोदाम के बाहर रखे आयोडिन युक्क्त नमक को गोदाम में रखने का निदेश दिया । इस मौके पर बीडीओ नागेश्वर साह ,प्रभारी एजीएम उतम कुमार सिंह, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार