कैबिनेट मंत्री ने बैठक में 10 समस्याएं सुनी और 4 समस्याओं का किया निपटारा। बैठक में ही पीड़ित महिला की शिकायत पर आधार अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई और दलालों की गिरफ्तारी के आदेश कैबिनेट मंत्री द्वारा दिये गए। महिला अपना उपचार करवाने सिविल अस्पताल पहुंची थी, जहां पर मौजूद दलाल महिला मरीज को सस्ते इलाज का झांसा देकर आधार हॉस्पिटल में गए। आधार हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने महिला का किया गलत इलाज करके और 75 हजार रुपए ऐंठ लिए। मामले की शिकायत संज्ञान में आने के बाद मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि किसी भी मामले में कोताही बरतने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाही की जाएगी। किसी भी मामले में कितना ही रसूख वाला व्यक्ति ना हो, उसे बक्शा नहीं जाएगा।