बंदगांव: राईबेड़ा गांव में ग्रामीणों की बैठक, सड़क व राशन की समस्या पर हुई चर्चा
बंदगांव प्रखंड की लान्डुपोदा पंचायत के राईबेड़ा गांव में रविवार शाम पांच बजे ग्रामीणों की बैठक हुई। इस बैठक में सड़क व राशन की समस्या दूर करने को लेकर चर्चा की गई। बैठक के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि डांगोसाई से सिकिदिकी चौक तक पक्की सड़क का निर्माण करना बेहद जरूरी है। सड़क नहीं रहने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।