देसरी के जिला परिषद सदस्य मोहित पासवान नें धर्मपुर रामराय पंचायत के वार्ड संख्या 16 में पुल निर्माण कार्य को लेकर चयनहित जगहों का किया निरिक्षण।जिला परिषद मोहित पासवान विकास कार्य को लेकर लगातार सक्रिय दिख रहे है। इसी कड़ी में पुल निर्माण कार्य को लेकर चयनहित जगहों का निरिक्षण किया है। ग्रामीणों के साथ बैठक की है