खरसावां: कृष्णापुर गांव के टोला गोलमायसाई में कच्ची दीवार गिरने से मासूम बच्ची की मौत
खरसावां प्रखंड अन्तर्गत कृष्णापुर पंचायत के टोला गोलमायसाई में बुधवार को एक दुःखद घटना हुई है.यहां मिट्टी की दीवार से दबकर एक तीन साल के मासूम बच्ची की मौत हो गई है.जबकि घटना में बच्ची के माता घायल हो गयी हैं. मृतक खरसावां के गोलमायसाई निवासी आनंद नापित की बेटी श्रद्धा नापित था. मृतक की मां पूजा नापित ने बताया कि बुधवार की रात को उसकी बेटी श्रद्धा नापित खाना