हमीरगढ़: हमीरगढ़ थाना पुलिस ने प्रकरण में वांछित 1 आरोपी को किया गिरफ्तार
हमीरगढ़ थाना पुलिस ने बुधवार को प्रकरणों में वांछित 1 आरोपि को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, 1 आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस ने हेमराज उर्फ हेतु जाट पिता बरदु जाट निवासी नई आबादी रूपा खेड़ी कंथारिया जिला चित्तौरगढ़ को धारा 8/15 ndps एक्ट 341/4, 132,109/1 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया।