जगाधरी: दूधला गांव में मोटर चोरों के हौसले बुलंद, तीन किसानों के ट्यूबवेल से हजारों का सामान चोरी
रादौर क्षेत्र में मोटर चोर गिरोह का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। हर रोज कहीं न कहीं किसान ट्यूबवेल चोरी की घटनाओं का शिकार हो रहे हैं, ताजा मामला गांव दूधला का है, जहां बीती रात चोरों ने तीन किसानों के ट्यूबवेलों को निशाना बनाकर हजारों रुपये का सामान चुरा लिया।