झज्जर: झज्जर के छारा गांव में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, आधा दर्जन वाहन तोड़े
झज्जर जिले के छारा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। यह हिंसक झड़प छारा गांव के बाईपास पर स्थित पुल के नीचे हुई, जहां दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर तलवार, लाठी-डंडों और अन्य हथियारों से हमला कर दिया। पुलिस के अनुसार, झगड़े के दौरान करीब आधा दर्जन वाहनों में तोड़फोड़ की गई।