हमीरपुर: कम्हरिया पत्नी हत्याकांड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पति की क्रूरता का हुआ खुलासा
हमीरपुर मौदहा कोतवाली के गांव कम्हरिया में पत्नी हत्याकांड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पति मुईन उद्दीन की क्रूरता सामने आयी है । पत्नी रोशनी की सर कान के पास सीना कंधा की हड्डियां टूटी पायी गईं है।ज्यादा खून निकलने से उसकी मौत हुई। यह जानकारी गुरुवार को नौ बजे मिली।