बिलासपुर: कार चालक ने मजदूरों को मारी ठोकर, मामूली विवाद में 8-10 लड़कों ने मजदूरों की जमकर पिटाई की, रिपोर्ट दर्ज
बिलासपुर में मामूली एक्सीडेंट से बवाल, मजदूरों व कार चालकों में मारपीट, मंगलवार को सुबह 10 बजे तोरवा थाना क्षेत्र की घटना बंधवापारा तालाब के पास कार की टक्कर से विवाद बढ़ा और मजदूरों पर कार चालकों व साथियों ने डंडे-पत्थरों से हमला किया। तीन मजदूर घायल हुए, वहीं मजदूरों ने भी दो कार चालकों को पीटा। दोनों पक्षों ने एफआईआर दर्ज कराई, पुलिस जांच कर रही है।