सीमलवाड़ा: धंबोला थाना क्षेत्र के बांसिया गांव में शराब से भरी कार ने युवक को मारी टक्कर, एक तस्कर पकड़ा, दूसरा फरार
बांसिया गांव में शुक्रवार देर शाम को शराब तस्करी से जुड़ी एक बड़ी घटना सामने आई। बावरिया बस स्टैंड के पास शराब से भरी एक कार ने सड़क किनारे खड़े युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद कार में सवार दोनों तस्कर भागने लगे। इनमें से एक तस्कर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी, जबकि दूसरा तस्कर मौके से फरार।