संभल: फतेहपुर देव गांव में खेत पर टहलते समय युवक को सांप ने डस लिया, हालत गंभीर, जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज
जिला अस्पताल में एक युवक को परिचय लेकर पहुंचे बताया गया कि यह अपने खेत पर टहल रहा था तब अचानक सांप आया और उसके काट लिया यह तस्वीर सोमवार सुबह 10:00 बजे की है फिलहाल बताया जा रहा है क्या उसकी हालत बेहतर है कई हाथ से इस तरह के आ चुके जिला अस्पताल इलाज लगातार चल रहा है जिला अस्पताल में डॉक्टर ने जानकारी दी के अब इसकी हालत बेहतर है जब आया था तब हालत खराब थी