सूरजपुर: जनप्रतिनिधि, मंत्री और प्रशासनिक अधिकारी जिस मंच पर बैठे नजर आ रहे थे, उस मंच पर रखी गई छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर
सूरजपुर रविवार शाम 6 बजे जनप्रतिनिधि से लेकर मंत्री तक व प्रशासकिय अधिकारी जिस मंच पर बैठे नजर आ रहे थे उस मंच पर रखी छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर नृत्य करने से हिलती डुलती रही और प्रशासन की बेशर्मी की हद तो तब हो गई जब उस तस्वीर को उचित स्थान देने के बजाय दो चार कर्मचारी लगा खड़े हो तस्वीर पकडवा दिया गया