आमला: भोपाल एमडी ने आमला के बिजली विभाग कार्यालय का किया निरीक्षण, बड़े बकायादारों व अवैध कनेक्शनों की ली जानकारी
Amla, Betul | Dec 10, 2025 आमला तहसील में 10 दिसम्बर कों 1 बजे करीब मध्य क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी के एमड़ी ने आमला के बिजली विभाग कार्यालय का औचक निरीक्षण किया है। और अधिकारियो की बिजली संबंधित समीक्षा बैठक ली है। साथ ही आमला में बड़े बकायादारों के द्वारा बिजली बिल नहीं भरने पर उनके घर पहुँचे है. बिल नहीं भरने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए है.