सांचोर: सांचौर के डावल स्कूल में स्काउट गाइड मानसभा का गठन किया गया
Sanchore, Jalor | Oct 15, 2025 राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय जालौर एवं स्थानीय संघ चितलवाना के तत्वाधान में राजकीय विद्यालय डावल में स्काउट गाइड मान सभा का गठन बुधवार शाम 4:00 बजे किया गया।जिसमे सभी अधिकारी मौजूद रहे।