डूंगरपुर: 31 अक्टूबर को सलूम्बर में आयोजित पटेल पटीदार डांगी समाज की महापंचायत महारैली को लेकर हथौड़े में हुई बैठक
31 अक्टूबर को सलूम्बर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली पटेल पटीदार डांगी समाज की महापंचायत महारैली को लेकर रविवार शाम चार बजे हथौड़ गाँव में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में 31 अक्टूबर को आयोजित होने वाली महारैली में समाज के प्रत्येक घर से सभी सदस्य महारैली में जाने का संकल्प लिया।