नावाडीह से शुक्रवार 8 बजे शराब माफिया का गजब कारनामा सामने आया है।जिसे देखकर फ़िल्म पुष्पा की याद आ जाएगी। शराब माफिया पुलिस की आखों में धूल झोंककर शराब बेच रही थी। लेकिन पुलिस को अचानक सामने देख वह घबरा गई।और टेडीवीयर छोड़ मौके से अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गई।वहीं पुलिस जब टेडीवीयर की जांच कर हाथों में उठाया तो दंग रह गया। टेडीवीयर महुआ शराब से भरा था।