सेगांव: पुलिस विभाग ने देवि श्री लालबाई-फूलबाई माताजी मंदिर परिसर में त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया
सेगांव गुरुवार शाम 6 बजे प्रसिद्ध देवि श्री लालबाई-फूलबाई माताजी मंदिर परिसर में पुलिस विभाग द्वारा त्यौहारों को लेकर शांति समिति की बैठक का किया आयोजन। चौकी प्रभारी गजेन्द्र सिंह चौहान व समिति के सदस्य थे मोजूद।