शिवगंज: सिरोही-शिवगंज में 76.34 करोड़ के सड़क-पुल कार्य की शुरुआत, 82.4 किमी सड़कों के कार्यादेश जारी
सिरोही-शिवगंज विधानसभा क्षेत्र में 7634.91 लाख रुपए की लागत से कुल 82.4 किलोमीटर सड़कों और पुलों के निर्माण व मरम्मत कार्यों के कार्यादेश जारी किए गए हैं। पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के प्रयासों से ये कार्य स्वीकृत हुए हैं। इनमें जवाई पुल के जीर्णोद्धार के लिए 2566.78 लाख रुपए का कार्यादेश शामिल है।