,गुरुवार रात 9 बजे आज प्रधानमंत्री जी से तराना के पूर्व विधायक,उज्जैन- आलोट सांसद अनिल फिरोजिया ने दिल्ली मे मुलाकात कर अपनी लिखी पुस्तक “विवेकानंद और मोदी दो युगपुरुष जिन्होंने देश की दशा और दिशा बदली” उन्हें भेंट की।यह पुस्तक उन दो महान व्यक्तित्वों की प्रेरक यात्रा को सामने रखती है, जिन्होंने अपने विचारों, काम और नेतृत्व से भारत को नई सोच और नई दिशा दी।