थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन मकानों से नलों में लगी हुई पानी की मोटर में अन्य सामान चोरी करने नकबजन कमलेश पुत्र छितरमल जाती माली 29 वर्ष निवासी पौड़ी पुलिस थाना हरमाड़ा जयपुर हाल मुकाम वनस्थली मोड थाना निवाई को गिरफ्तार किया है। आरोपी से दो पानी की मोटर है पुलिस ने बरामद की है। DYSP रवि प्रकाश शर्मा के निकट सुपरविजन में गठित टीम द्वारा कार्रवाई।