स्पीति: SP लाहौल-स्पीति शिवानी मेहला ने केलांग में जिला के लोगों से सुरक्षित और जिम्मेदारीपूर्वक दिवाली मनाने की की अपील
SPलाहौल-स्पीति शिवानी मेहला ने संदेश जारी करते हुए कहा कि दीपों का यह पर्व सभी के जीवन में खुशी, समृद्धि और सुरक्षा लेकर आए।उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि आतिशबाजी के दौरान सावधानी बरतें, यातायात नियमों का पालन करें और पर्यावरण की सुरक्षा का ध्यान रखें। एसपी ने कहा कि दीपावली आनंद और एकता का प्रतीक है, इसलिए इसे शांति, सौहार्द्र और जिम्मेदारी के