जैसलमेर: रामदेवरा पुलिस ने नकबजनी की वारदात का त्वरित खुलासा करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर माल किया बरामद
शुक्रवार की शाम करीब 7:10 पर जिला पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर मीडिया को बताया कि रामदेवरा में सुथारों की बास में स्थित एक सोनार की दुकान पर 19 और 20 तारीख की मध्य रात्रि को बदमाशों ने दुकान का ताला तोड़ अंदर रखी ज्वेलरी को चुराकर फरार हो गए थे SP के निर्देशन पर SHO खेताराम की टीम ने मामले का खुलासा करते हुए हरीश और कैलाश को गिरफ्तार कर चोरी के मालको बरामद किय