परसवाड़ा: विधायक अनुभा मुंजारे ने समनापुर में किसानों से मुलाकात की, 16 अक्टूबर की किसान क्रांति यात्रा में अधिक भागीदारी की अपील
16 अक्टूबर को आयोजित होने वाली विशाल किसान क्रांति यात्रा एवं जनसभा की तैयारियों को लेकर बुधवार शाम करीब 5 बजे बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे ने परसवाड़ा विधानसभा के समनापुर, आमगांव, रोशना, दुगलई, नेवरगांव, घोड़गाटोला, नारूटोला और ओरमा के किसानों व वरिष्ठ कांग्रेसजनों से मुलाकात की। यह बैठक युवा कांग्रेसी त्रिलोक सुलाखे के समनापुर स्थित निवास पर आयोजित की गई।