अकलतरा: बनाहिल में स्थित श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय के स्वयंसेवक का साहसिक शिविर के लिए हुआ चयन, मनाली में होगा आयोजन
अकलतरा क्षेत्र के बनाहिल में स्थित श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय के स्वयंसेवक उमेश कुमार खुंटे पिता गेन्दराम खुंटे का चयन साहसिक शिविर के लिए हुआ है, जो 27 नवंबर से 6 दिसंबर 2025 तक हिमाचल प्रदेश के मनाली में आयोजित किया जाएगा. इस साहसिक शिविर में रिवर राफ्टिंग जैसी रोमांचक गतिविधियाँ शामिल है। उमेश कुमार राष्ट्रीय सेवा योजना के सक्रिय स्वयंसेवक रहे हैं।