रेवदर: रेवदर के पामेरा विद्यालय में अष्टम पोषण माह पर रेसिपी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, हुए विविध कार्यक्रम
Reodar, Sirohi | Oct 4, 2025 रेवदर मे सेंटर फॉर माइक्रोफाइनेन्स के तत्वावधान में श्रीमती गलु बाई रामाजी चौधरी राउमावि पामेरा में अष्टम पोषण माह के अवसर पर विविध कार्यक्रम हुए।मीडिया प्रभारी जगदीश धारावत ने बताया कि ब्लॉक परियोजना अधिकारी मोटाराम व उप प्रधानाचार्य जय प्रकाश नागर ने कार्यक्रम की शुरुआत की। उप प्रधानाचार्य नागर ने एनीमिया के बारे मे जानकारी दी