शहर के चरित्रवन गंगा तट स्थित आस्था के प्रमुख केंद्र नाथ बाबा मंदिर परिसर से बीती रात चोरों ने लाखों रुपये मूल्य के चंदन के 2 पेड़ काटकर चोरी कर लिए। इस घटना से मंदिर प्रशासन के साथ-साथ श्रद्धालुओं में भी भारी आक्रोश और चिंता व्याप्त है। बीती रात करीब 2 बजे के आसपास चोर एसडीएम अविनाश कुमार के आवास की बाउंड्री की ओर से मंदिर परिसर में प्रवेश कर गए।