राघोगढ़: विजयपुर गांव में प्रशासन ने मोबाइल कोर्ट से दो स्थानों पर की कार्यवाही, भूमि से अवैध कब्जा हटाया और घर का रास्ता दिलाया
राघोगढ़ के विजयपुर गांव में 7 नवंबर को मोबाइल कोर्ट के माध्यम से प्रशासन ने दो कार्यवाही की। कलेक्टर के आदेश पर एसडीएम अमित सोनी ने बताया, नायब तहसीलदार ने आवेदक प्रेमचंद जैन निवासी पालिका बाजार NFL को सीमांकन कर भूमि पर कब्जा दिलाया। दूसरे आवेदक रघुवीर रामबाबू जालम सिंह अहिरवार को घर तक जाने के बंद रास्ते का सीमांकन कर घर तक जाने रास्ता दिलाया गया।