हिसार: हिसार मेयर प्रवीण पोपली ने छठ घाटों पर की पूजा, कर्मचारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
Hisar, Hissar | Oct 27, 2025 हिसार में छठ पर्व के अवसर पर मेयर प्रवीण पोपली ने सोमवार को शहर के विभिन्न छठ घाटों — आजाद नगर नहर, जय श्याम विहार नव दुर्गा मंदिर, सेक्टर 27-28, सेक्टर 1-4, सती मंदिर बरवाला रोड और जिंदल पार्क मिलगेट — पर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और नगरवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि छठ पर्व भारतीय संस्कृति, शुद्धता और सामूहिक आस्था का प्रतीक है।