कैराना: कैराना नगर में नगरपालिका की एनओसी के बिना लगाया जा रहा मेला, सभासदों ने डीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की
Kairana, Shamli | Oct 17, 2025 नगरपालिका कैराना के सभासद तौसीफ चौधरी, रहीस अहमद, फिरोज खान आदि ने डीएम को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में बताया गया कि नगरपालिका की सीमा के अंदर तितरवाड़ा रोड पर विवादित कृषि भूमि पर मेला लगाने का कार्य किया जा रहा है। जहां झूले आदि भी लगाए गए हैं। उक्त भूमि का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। पालिका की एनओसी भी नहीं ली गई है।