तामिया: शा उ मा विद्यालय जैतपुर के विद्यार्थी पहुंचे तामिया थाना, थाना प्रभारी ने किया जागरुक
आज दिन मंगलवार 30 सितंबर 1:30बजे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतपुर के छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ के तामिया थाना उपस्थित आने पर थाना प्रभारी आशीष जैतवार द्वारा मैं हूं अभिमन्यु अभियान के तहत जागरूकता ,यातायात नियम,शराब से होने वाले दुष्परिणाम, गुड टच बेड टच राहवीर योजना से होने वाले फायदे महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम, डायल 112 एवं थाने की कार्यप्रणाली।