गोंडा: बिना तेल के दीये जलाकर छात्रों ने किया विरोध, फीस रेगुलेशन बिल लागू करने की उठाई मांग
Gonda, Gonda | Oct 16, 2025 गोंडा गुरुवार 1 बजे फीस रेगुलेशन बिल की मांग को लेकर छात्र पंचायत ने को गांधी पार्क में अनोखा प्रदर्शन किया। छात्र पंचायत के पदाधिकारी शिवम पांडे के नेतृत्व में छात्रों ने बिना तेल के दीया रखकर योगी सरकार से अपनी मांग दोहराई। छात्रों का कहना था कि “हम दीप कैसे जलाएं, जब तेल का पैसा भी हमारे पास नहीं है — क्योंकि जो पैसा था, वह प्राइवेट विद्यालयों के प्रबंध