रायसेन: रायसेन दरगाह शरीफ पर आज से उर्स शुरू, जिला प्रशासन पेश करेगा पहली चादर
Raisen, Raisen | Oct 1, 2025 रायसेन भोपाल मार्ग स्थित हजरत बाबा पीर शाह फतेह उल्लाह साहब की दरगाह शरीफ पर 804वां उर्स बुधवार से शुरू हो रहा है। यह उर्स 4 अक्टूबर तक चलेगा। उर्स के पहले दिन जिला प्रशासन की तरफ से पहली चादर पेश की जाएगी। इसके बाद उर्स विधिवत रूप से प्रारंभ होगा।