नवाबगंज: छह महीने में टूटी खुशियों की डोर: मसौली में विवाह के बाद दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक, आरोपी पति सऊदी अरब भागा
बाराबंकी जनपद के मसौली क्षेत्र से एक हृदयविदारक मामला सामने आया है। जिस रिश्ते को मोहब्बत और भरोसे की नींव पर बसाया गया था, वह महज छह महीने में ही ढह गया। दहेज के लालच और अत्याचार ने एक नवविवाहिता की जिंदगी तबाह कर दी।