प्रतापगढ़: अरैला गांव में बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, लखनूडीह मोड़ से 2 गिरफ्तार
आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के अरैला गांव निवासी अनुपम सिंह ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया कि वह कन्नौज में रहकर नौकरी करता है। उनका भाई पूरे परिवार के साथ गुजरात में रहते हैं। घर के बाउंड्री के अंदर ट्यूबवेल है बाउंड्री और ट्यूबेल की चाबी अपने चचेरे भाई रणविजय को दे रखी है। बीते 25 अगस्त को बंद मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर अंदरस चोरी कर लिए।