सरदारपुर: रिंगनोद में निकला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मंडल पथ संचलन, सैकड़ों स्वयंसेवक हुए शामिल, ग्रामीणों ने की आरती
रिंगनोद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रिंगनोद मंडल का पथ संचलन निकला। सैकड़ो गणवेशधारी स्वयंसेवक घोष वादन के साथ कदमताल करते हुए निकले। प्रत्येक गली व मोहल्ले में मातृशक्ति द्वारा सुंदर रंगोली बनाकर व पुष्पवर्षा कर संचलन का स्वागत किया गया। साथ ही गांव में 2 स्थानों पर स्वयंसेवको की आरती भी ग्रामीणों द्वारा की गई।