मंडी: दुकान मालिक और किराएदार के बीच गहरा विवाद, मालिक ने दुकान से बाहर फेंका सामान, वीडियो हुआ वायरल
Mandi, Mandi | Nov 2, 2025 मंडी शहर के सकोहड़ी पुल चौक के पास एक व्यावसायिक प्रतिष्ठान में पिछले कुछ दिनों से मकान मालिक और किराएदार के बीच में चल रहा विवाद आज किसी ज्वालामुखी तरह फूट पड़ा।किराएदार की ओर से दुकान का एग्रीमेंट रिन्यू न करवाने और किराया भी अदा न करने पर दुकान का मालिक शनिवार शाम एक्शन मोड पर नजर आया। उसने दुकान में रखे सामान को उठाकर शटर से बाहर फेंक दिया।