करौं: करौं के सिरसा में नए पैक्स केंद्र का उद्घाटन, किसानों के लिए धान का दर ₹2,450 प्रति क्विंटल तय
करौं प्रखण्ड के सिरसा में एक नए पैक्स केंद्र का उद्घाटन सोमवार दोपहर 3 बजे जिला परिषद सदस्य बलवीर राय, बीटीएम पमेरेन्द्र कुमार तथा पैक्स अध्यक्ष नंदलाल कुमार तिवारी ने किया। इस केंद्र पर किसानों को धान 2,450 रुपये प्रति क्विंटल (बोनस सहित) की दर पर बेचने तथा 48 घंटे के भीतर पूर्ण भुगतान पाने का लाभ मिलेगा।