सिमडेगा: सिमडेगा सदर थाना पुलिस ने हवाई नदी के पास कार से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया, जांच जारी
सिमडेगा सदर थाना की पुलिस ने हलवाई नदी के पास रविवार की देर रात करीब 11:00 बजे गुप्त सूचना के आधार पर बंगाल नंबर की एक कार से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात रंजन ज्ञानी की मौजूदगी में सदर थाना प्रभारी रोहित रजक एवं उनकी टीम द्वारा गांजा को निकाला गया और मामले में छानबीन कर रहे हैं।